Aajtak.in
PIC: Getty and Social Media
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार अंदाज में फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा है.
'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म LGM (Let’s Get Married) है.
इस फिल्म का ऑडियो और ट्रेलर हाल ही चेन्नई में लॉन्च हुआ. इस दौरान धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ नजर आए.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अब भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने पिछले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार IPL खिताब जीता है.
ट्रेलर लान्च के दौरान फेमस तमिल एक्टर योगी बाबू ने मजाकिया अंदाज में धोनी से चेन्नई टीम में खुद को खिलाने के लिए कहा.
इस पर धोनी ने कहा- हाल ही में अंबति रायडू रिटायर हुए हैं. ऐसे में चेन्नई टीम में आपके लिए जगह खाली है. मैं मैनेजमेंट से बात करूंगा.
धोनी बोले- मगर आप फिल्मों में व्यस्त हैं. वहां गेम में वो बहुत तेज गेंद फेंकते हैं. सिर्फ आपको घायल करने के लिए बॉलिंग करते हैं.