06 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. अगले सीजन को लेकर मेगा ऑक्शन दिसंबर में हो सकता है.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि धोनी मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. इसको लेकर अक्टूबर में फ्रेंचाइजी से बात होगी.
यह दावा क्रिकबज की रिपोर्ट में किया गया. इसके मुताबिक, चेन्नई टीम के अधिकारी और धोनी के बीच अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में मीटिंग हो सकती है.
मीटिंग के बाद फैसले का आधिकारिक ऐलान होगा. यदि धोनी अगला सीजन खेलते हैं, तो उन्हें फ्रेंचाइजी के द्वारा सिर्फ 4 करोड़ में रिटेन किया जाएगा.
दरअसल, BCCI का नया नियम आया है कि यदि कोई प्लेयर 5 साल से ज्यादा समय तक अपनी नेशनल टीम के लिए नहीं खेलता है, तो उसे अनकैप्ड माना जाएगा.
अनकैप्ड प्लेयर के लिए अधिकतम सैलरी 4 करोड़ रुपये तय की गई है. इस तरह धोनी बतौर अनकैप्ड ही खेल सकते हैं. मगर संन्यास लेने की अटकलें भी तेज हैं.