12 Apr 2024
BCCI, Getty, PTI, Social Media
IPL 2024 में रविवार (12 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चेपॉक में मैच खेला गया.
यह महेंद्र सिंह धोनी का IPL में चेपॉक स्टेडियम में उनका आखिरी मैच हो सकता है. चेन्नई का अपने घर में ये आखिरी लीग मैच है.
दरअसल, मैच में टॉस से ठीक पहले CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक खास अपील की, जिसके बाद धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं.
CSK की पोस्ट...
फ्रेंचाइजी ने कहा- मैच खत्म होने के बाद दर्शक स्टेडियम में ही रहें, क्योंकि मैच के बाद कुछ खास होने वाला है. फैन्स को सरप्राइज मिल सकता है.
CSK की इस पोस्ट पर फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि मैच के बाद धोनी को लेकर कुछ होने वाला है. कुछ फैन्स ने कहा कि मैच के बाद रुलाने वाले हैं.
42 साल के धोनी का ये आखिरी सीजन माना जा रहा है. माही ने पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की जिम्मेदारी सौंप दी थी.
चेन्नई टीम अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पॉइंट टेबल में वो 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. उसे बाकी बचे अपने दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे.