Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2023 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई है.
धोनी ने पैर में चोट के बावजूद इस आईपीएल सीजन में आराम नहीं लिया और लगातार दमदार प्रदर्शन किया है
धोनी इसी साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. ऐसे में दिग्गजों का मानना है कि धोनी का यह आखिरी IPL सीजन होगा.
इसी बीच अब कमेंटेटर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने धोनी का फ्यूचर प्लान बताया है.
धोनी के संन्यास पर मूडी ने ईएसपीएन से कहा- मैदान पर काफी कुछ बदल जाएगा. उम्मीद है कि वो टीम के साथ बने रहेंगे.
मूडी ने कहा- धोनी संन्यास के बाद भी चेन्नई टीम के साथ बतौर मेंटर या कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार IPL खिताब जीता है. इस बार 5वां खिताब आ सकता है.