धोनी ने IPL से लिया संन्यास? इस VIDEO ने बढ़ाई फैन्स की धड़कनें

Aajtak.in/Sports

14  June 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था. 

धोनी ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा था कि वो अगला सीजन खेलकर फैन्स को रिटर्न गिफ्ट देना चाहते हैं .

हालांकि धोनी ने कहा था कि उनके पास अगले सीजन के बारे में सोचने के लिए 8-9 महीने हैं.

अब चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को लेकर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसने फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

वीडियो में धोनी को ड्रेसिंग रूम में लौटते दिखाया गया है. साथ ही वह बैटिंग और विकेटकीपिंग भी करते दिख रहे हैं. सीएसके ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ओ कैप्टन, मेरे कैप्टन!

कुछ फैन्स ने वीडियो को देखने के बाद कहा कि धोनी ने जिस तरह वनडे और टेस्ट से रिटायरमेंट लिया, उसी तरह शायद वह चुपके से आईपीएल को भी अलविदा ना कह दें.

आईपीएल की समाप्ति के बाद एमएस धोनी ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी.

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते. 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.