'धोनी इस दिन लेंगे संन्यास, BCCI भी नहीं रोक सकता', इस दिग्गज का दावा

30 May 2024

Credit: BCCI/IPL/PTI/Getty

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.

आईपीएल की समाप्ति के बाद सीएसके के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के IPL करियर को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है.

कुछ फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ ऐसा मान रहे हैं कि धोनी अब शायद ही अगले सीजन में खेलें.

अब धोनी को लेकर सुनील गावस्कर का एक बयान वायरल हो रहा है. गावस्कर का मानना है कि धोनी 7 जुलाई को बड़ी घोषणा करेंगे. 

हालांकि गावस्कर ने सलाह दी कि धोनी को आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं करनी चाहिए. ऐसे में वह जब चाहेंगे तब खेल सकते हैं, बीसीसीआई भी उन्हें रोक नहीं पाएगा.

गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि वह 7 जुलाई को कोई बड़ी घोषणा करेंगे. धोनी को कभी भी आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं करनी चाहिए. इसके बजाय, उन्हें इसमें खेलना बंद कर देना चाहिए. जब ​​भी धोनी को ठीक लगे, वह वापस आ सकते हैं. यहां तक ​​कि बीसीसीआई भी उन्हें रोक नहीं पाएगा, क्योंकि वह टूर्नामेंट से संन्यास नहीं लेंगे.'

धोनी ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त बैटिंग की. धोनी ने 11 पारियों में 220.54 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.

7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के होने जा रहे हैं. साल 2020 में 15 अगस्त के दिन धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.