Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी कप्तानी का जलवा दिखाया था.
धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को 5वीं बार IPL चैम्पियन बनाया है
अब धोनी ने एक अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को खास गिफ्ट भेजा है
धोनी ने चेन्नई टीम की जर्सी गुरबाज के लिए भेजी है. साथ ही माही ने इस जर्सी पर अपने साइन भी किए हैं
गुरबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर धोनी की भेजी हुई जर्सी को दिखाते हुए फोटो शेयर किया है
जर्सी के पीछे नंबर-7 और धोनी लिखा दिख रहा है. साथ ही माही का ऑटोग्राफ भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है.
गुरबाज इस बार IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले थे. उन्होंने 11 मैच में 227 रन बनाए थे.