Aajtak.in
PIC: Getty and Social Media
महेंद्र सिंह धोनी का शुमार टीम इंडिया के सफलम कप्तानों में होता है. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद धोनी की फैन फॉलोइंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
अब धोनी ने एक फैन की डिमांड पर 'सिग्नेचर' स्टाइल में पोज दिया. इसका वी़डियो वायरल हो रहा है.
धोनी अब मूवी इंडस्ट्री में उतर चुके हैं. धोनी की प्रोडक्शन हाउस 'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' की पहली फिल्म LGM (Let’s Get Married) इसी महीने रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म का ऑडियो और ट्रेलर हाल ही चेन्नई में लॉन्च हुआ. इस दौरान धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ नजर आए.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अब भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने पिछले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार IPL खिताब जीता है.