धोनी ने नहीं मिलाया RCB खिलाड़ियों से हाथ, कोहली ढूंढते रहे, देखें VIDEO

19 May 2024

Getty, PTI, BCCI, Social Media

IPL 2024 की चारों प्लेऑफ टीमें तय हो गई हैं. महेंद्र सिंह धोनी का सपना टूट गया है और वो बाहर हो गए हैं.

धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हराकर प्लेऑफ से बाहर कर दिया है.

यह मैच 18 मई को बेंगलुरु में हुआ था. इस मुकाबले के बाद धोनी को बेहद निराश, दुखी और गुस्से में देखा गया.

धोनी ने मुकाबले के बाद खेल भावना बिल्कुल भी नहीं दिखाई. माही ने मुकाबले के बाद RCB के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया.

इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा गया है कि धोनी हाथ मिलाने के लिए लाइन में आगे रहते हैं, लेकिन तुरंत ही हाथ मिलाने से पहले लौट जाते हैं.

दरअसल, RCB प्लेयर्स जश्न मनाने में व्यस्त थे. ऐसे में धोनी ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं. लौटते वक्त धोनी ने RCB के सपोर्ट स्टाफ और बेंच प्लेयर्स से हाथ मिलाया.

वीडियो...

एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली हाथ मिलाने और मिलने के लिए धोनी को ढूंढने के लिए ड्रेसिंग रूम तक जाते हैं.

वीडियो...