महेंद्र सिंह धोनी का शुमार भारत के महानतम कप्तानों में होता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी हुक्का पीते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान धोनी लंबे बालों में दिख रहे हैं और उन्होंने फॉर्मल सूट पहना हुआ है.
वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन हम इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते हैं. ऐसा लगता है कि यह वीडियो किसी निजी पार्टी में शूट किया गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद सीएसके के पूर्व क्रिकेटर जॉर्ज बेली सुर्खियों में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बेली का 2018 में दिया गया बयान काफी वायरल हो रहा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बेली ने कहा था, 'धोनी को शीशा या हुक्का पीना पसंद है. वह अक्सर इसे अपने कमरे में स्थापित करता था और दरवाजा खुला रहता था. आप अंदर जाएंगे और अक्सर वहां कई युवा खिलाड़ी मिलेंगे.'
धोनी के वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग धोनी की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ फैन्स इसे गलत मान रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'धोनी मेरे आदर्श थे लेकिन उनके प्रति सम्मान कम होता जा रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'अगर इसमें निकोटीन का इस्तेमाल किया गया है तो यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है.'
एक यूजर ने लिखा, 'माही की मर्जी, वो जो करें. एक यूजर ने कहा कि यह हर्बल शीशा है, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और इसमें तंबाकू नहीं है.'
धोनी हाल ही में दुबई में नए साल का जश्न मनाते दिखे थे. क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.