'20 KG वजन कम करो, टीम में ले लूंगा', धोनी ने इस क्रिकेटर को दी सलाह

09 DEC 2023

Credit: AP/AFP/Getty/ICC

महेंद्र सिंह धोनी का शुमार भारत के महानतम कप्तानों में होता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीता था.

एमएस धोनी के फैन्स दुनिया भर में है. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी धोनी के फैन हैं.

शहजाद को एक बार धोनी ने खास सलाह दी थी. शहजाद के लिए धोनी ने कहा था कि अगर वो अपना वजन 20 किलो कम कर लें, तो उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में चुन लेंगे.

2018 के एशिया कप में भारत-अफगानिस्तान मैच के बाद धोनी ये बातें कही थीं. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने ये खुलासा किया है.

अफगान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मैच टाई होने के बाद मैंने धोनी के साथ लंबी बातचीत की. वह एक शानदार कप्तान और अच्छे इंसान हैं. वह भारतीय क्रिकेट के लिए ईश्वर का उपहार हैं. हमने मोहम्मद शहजाद के बारे में भी उनसे बहुत बात की. मैंने धोनी भाई को बताया कि शहजाद आपका बहुत बड़ा प्रशंसक है.'

अफगान कहते हैं, 'धोनी ने कहा कि शहजाद का पेट बड़ा हो गया है और अगर वह 20 किलो वजन कम कर लेता है, तो मैं उसे आईपीएल में चुनूंगा. लेकिन जब शहजाद सीरीज के बाद अफगानिस्तान लौटे, तो उनका वजन 5 किलो और बढ़ गया था.'

36 साल के मोहम्मद शहजाद ने अफगानिस्तान के लिए दो टेस्ट, 84 वनडे और 73 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में शहजाद ने 69, वनडे में 2727 और टी20 इंटरनेशनल में 2048 रन बनाए हैं.