2 Aug 2024
Credit: Getty/BCCI
महेंद्र सिंह धोनी का शुमार दुनिया के महानतम कप्तानों में होता है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी खिताब जिताए.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वो आईपीएल में अब भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.
सोशल मीडिया पर धोनी उतने एक्टिव नहीं हैं, लेकिन फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थकते.
सोशला मीडिया पर 'थाला फॉर ए रीजन' अक्सर ट्रेंड करता है. 'थाला फॉर ए रीजन' ट्रेंड का मूल रूप से मतलब धोनी की जर्सी नंबर 7 को हर अच्छी चीज से जोड़ना है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद भी 'थाला फॉर ए रीजन' दिखा. भारत की जीत में भी धोनी का फेवरेट नंबर 7 नंबर का स्पेशल कनेक्शन दिखा, क्योंकि टीम इंडिया ने 7 रनों से मैच जीता.
यानी फैन्स के मुताबिक धोनी कनेक्शन भी वर्ल्ड कप फाइनल में एक तरह से नजर आया. नंबर 7 हमेशा धोनी से जुड़ा रहा है और प्रशंसक किसी तरह हर घटना का गणितीय समीकरण 7 तक लाने में कामयाब हो जाते हैं.
अब धोनी ने 'थाला फॉर ए रीजन' ट्रेंड को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. धोनी ने कहा कि उन्हें इस ट्रेंड के बारे में इंस्टाग्राम के जरिए पता चला.
धोनी ने एक इवेंट में कहा, 'मुझे खुद नहीं पता था. मुझे इसके बारे में इंस्टाग्राम के जरिए पता चला. इसलिए मैं अपने प्रशंसकों का आभारी हूं. मुझे सोशल मीडिया पर डिफेंड करने की जरूरत नहीं होती है.'
धोनी कहते हैं, 'मुझे कभी भी सोशल मीडिया या इंस्टाग्राम पर आकर कुछ कहने की जरूरत नहीं है. जब भी जरूरत होती है, मेरे प्रशंसक मेरे लिए कहते हैं. जब भी जरूरत होती है, वे मेरी तारीफ करते हैं.'