धोनी और जडेजा के जाल में फंसे शुभमन गिल... ऐसे हुए आउट, VIDEO

धोनी और जडेजा के जाल में फंसे शुभमन गिल... ऐसे हुए आउट, VIDEO

Aajtak.in

29 May 2023

Getty, IPL and Social Media

IPL 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने तेज शुरुआत की.

ओपनिंग में शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने तूफानी बैटिंग की. इस दौरान गिल को 2 अहम कैच भी छूटे थे.

गिल के दोनों कैच दीपक चाहर ने छोड़े. जीवनदान मिलने के बाद गिल खतरनाक अंदाज में गेंदबाजों पर टूट पड़े थे.

गिल ने 19 गेंदों पर 39 रन बना दिए थे. जबकि गुजरात टीम का स्कोर बगैर विकेट के 6.5 ओवर में 67 रन हो गया था.

पारी का 7वां ओवर स्पिनर रवींद्र जडेजा कर रहे थे. जबकि विकेटकीपिंग चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी.

जडेजा के ओवर की छठी गेंद पर गिल थोड़ा आगे निकले पर शॉट से चूक गए. बस इसी दौरान धोनी ने अपनी तेजी दिखाई.

धोनी ने मौके का फायदा उठाया और गिल तो स्टम्प आउट कर दोनों जीवनदान की भरपाई कर दी. गिल पवेलियन लौट गए.