13 April 2023
By: Aajtak Sports
बढ़ती उम्र में धोनी की चमत्कारिक बैटिंग, पर 8 नंबर बल्लेबाजी समझ से परे
Getty, IPL and Social Media
महेंद्र सिंह धोनी ने कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिनके कारण उनका नाम इतिहास में दर्ज हुआ है
Getty, IPL and Social Media
धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे, मगर उनके बल्ले की धाक है कि कम नहीं हो रही है
Getty, IPL and Social Media
IPL 2023 सीजन में धोनी अपनी बढ़ती उम्र के साथ फैन्स को चमत्कारिक बैटिंग का नजारा दिखा रहे हैं
Getty, IPL and Social Media
धोनी ने राजस्थान के खिलाफ 17 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छ्क्के 1 चौका लगाया
Getty, IPL and Social Media
इससे पहले धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर 12 रन बनाए थे
Getty, IPL and Social Media
मगर यहां देखने वाली बात ये है कि धोनी अब तक IPL में अपने सभी मैचों में 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए.
Getty, IPL and Social Media
धोनी का 8 नंबर पर बैटिंग वाला प्लान किसी को समझ नहीं आ रहा है, फैन्स कह रहे हैं कि उन्हें ऊपर आना चाहिए
Getty, IPL and Social Media
धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने इस सीजन में 4 में से 2 मैच जीते हैं. इस दौरान तीन पारियों में धोनी ने कुल 58 रन बनाए.
ये भी देखें
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला