12 Mar 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
अब स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी की तैयारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह शादी बुधवार को होनी है.
यह शादी उत्तराखंड के मसूरी में होगी. फिलहाल, लोकेशन को अब तक प्राइवेट रखा गया है, मगर शादी समारोह के कुछ वीडियो सामने आए हैं.
इन वीडियोज में ऋषभ पंत के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना नाचते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो..
पंत के कई और भी वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वो रंग-गुलाल के साथ होली खेलते और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शादी में धोनी और रैना के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा भी शामिल होंगे. साक्षी पंत बिजनेसमैन अंकित चौधरी संग शादी करने जा रही हैं.
दोनों ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया. पिछले साल इस कपल की सगाई हुई थी. ऐसे में सगाई सेरेमनी लंदन में हुई थी.
फिर भारत में इसका आयोजन हुआ था जिसमें धोनी और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे. साक्षी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं.