दुबई के कोकाकोला एरिना में 20 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ.
इस आयोजन में पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा खूब सुर्खियों में रहीं.
इस दौरान एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने ऐसा इशारा प्रीति जिंटा को देख किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े सुंदर रमन ने ऑक्शन के दौरान मजाकिया अंदाज में प्रीति जिंटा को आंख मार दी.
डेरेल मिचेल के ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा पीछे मुड़ीं और चेन्नई के सदस्यों को देख मुड़कर कुछ देखकर कुछ बोल रही थीं.
इसी दौरान सुंदर रमन ने उन्हें आंख मार दी. इसके बाद दोनों के बीच कुछ बात भी हुई, फिर प्रीति पलट कर ऑक्शन पर फोकस करने लगीं.
सुंदर चेन्नई की ओर से ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली टीम में शामिल थे.
वैसे पंजाब किंग्स ने आईपीएल की नीलामी के दौरान कुल 9 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए.