इमर्जिंग एशिया कप के एक मुकाबले में भारत-ए का सामना नेपाल से हुआ. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में राजवर्धन हैंगरगेकर ने कमाल की गेंदबाजी की.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैंगरगेकर ने 6 ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. हैंगरगेकर ने आसिफ शेख, देव खनाल और कुशल मल्ला को आउट किया.
20 साल के हैंगरगेकर के अलावा पार्ट टाइम गेंदबाज निशांत सिंधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.
इन दोनों गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते नेपाल की टीम महज 167 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में भारत-ए ने नौ विकेट से मैच जीत लिया.
आपको बता दें कि हैंगरगेकर ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो मुकाबले खेलकर तीन विकेट लिए थे.
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हरा खिताब जीतने में सफल रही थी.
राजवर्धन हैंगरकर बैट से भी उपयोगी योगदान देने में माहिर हैं. वह पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी थे.