08 मई 2023
By: Aajtak Sports
'धोनी समझा है क्या'... पुष्पा बनकर फैन्स ने इस कारण किया माही को ट्रोल
Getty and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच हुआ.
Getty and IPL
रोमांच आखिरी बॉल तक बरकरार रहा. जहां तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने की एक गलती ने बाजी ही पलट दी.
Getty and IPL
दरअसल, आखिरी बॉल पर हैदराबाद टीम को 5 रन चाहिए थे. तब स्ट्राइक पर अब्दुल समद बैटिंग कर रहे थे
Getty and IPL
आखिरी बॉल संदीप ने ऑफ साइड पर यॉर्कर डालकर बल्लेबाज को रोककर टीम को जीत दिला ही दी थी
Getty and IPL
मगर रोमांच ये था कि यह नो-बॉल हो गई. समद को एक और मौका मिला और उन्होंने छक्का मारकर बाजी पलट दी
Getty and IPL
इसी IPL सीजन में संदीप चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में एक मैच जिताकर हीरो बने थे.
Getty and IPL
उस मुकाबले के आखिरी ओवर में संदीप ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा को 21 रन नहीं बनाने दिए थे
Getty and IPL
ऐसे में फैन्स फिल्म 'पुष्पा' के अंदाज में धोनी को ट्रोल कर रहे. यूजर ने लिखा- धोनी समझा क्या, अब्दुल समद है मैं.
Getty and IPL
संदीप के खिलाफ मैच नहीं जिताने पर पूर्व दिग्गज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा- धोनी ओवरेटेड फिनिशर हैं.
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
भारत की खिताबी जीत के बाद बच्चों की तरह उछलने लगे गावस्कर, VIDEO