16 Oct 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI, Social Media
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2025 सीजन में खेलेंगे या नहीं? इसको लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई.
नए नियम के मुताबिक, धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है. CSK उन्हें 4 करोड़ रुपए में खरीद सकती है.
नए नियम का मतलब जिस खिलाड़ी ने पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला या जिसके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था वो बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी खेल सकता है.
फ्रेंचाइज के एक सूत्र ने आज तक से कहा कि धोनी और फ्रेंचाइजी के बीच मध्य अक्टूबर में मीटिंग होनी थी. धोनी से संपर्क करने की कोशिश भी हुई, पर अब तक जवाब नहीं आया.
धोनी से जवाब मिलने के बाद ही CSK फ्रेंचाइजी कोई फैसला ले सकेगी. बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है.
देखना होगा कि चेन्नई टीम अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कितने पैसे देती है. रवींद्र जडेजा को रिटेन करती है या उन्हें राइट टू मैच के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
बता दें कि धोनी ने घुटने की सर्जरी के बाद IPL 2024 में वापसी की थी. वो कई बार आइसपैक लगाकर दिखे. उन्होंने फिनिशर के तौर पर शानदार खेल दिखाया था.
43 साल के धोनी ने 11 पारी में 161 रन ठोके थे. उनकी स्ट्राइक रेट उस दौरान 220.54 की थी. धोनी ने उस सीजन में कुल 13 छक्के लगाए थे.