Aajtak.in/Sports
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में हर समय धोनी ही छाए रहे.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता
बता दें कि धोनी इस पूरे सीजन में घुटने के चोट से जूझते हुए ही खेले हैं. उन्होंने जख्मी होने के बाद भी बिल्कुल हार नहीं मानी.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि IPL जीतने के बाद धोनी ने अस्पताल में जांच कराई, जहां उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है.
अब रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी जल्द ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती होंगे और वहीं पर उनकी यह सर्जरी होगी.
कुछ मैचों में धोनी को लंगड़ाकर चलते भी देखा गया. वो बैटिंग के लिए भी आखिरी 2-3 ओवर में ही आते थे, ताकि ज्यादा दौड़ना ना पड़े.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच के बाद चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी धोनी की चोट को लेकर खुलासा किया था.
फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- धोनी घुटने की चोट से उबर रहे हैं. मैदान पर उनके मूवमेंट के दौरान भी आप ये देख सकते हैं.