चुपके-चुपके धोनी को फ्लाइट में देख रही थी एयर होस्टेस, क्यूट VIDEO वायरल

Aajtak.in/Sports

29  July 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब का जीता था.

सोशल मीडिया पर एमएस धोनी से जुड़ा एक वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में धोनी फ्लाइट में आराम फरमा रहे हैं. धोनी के साथ उनकी वाइफ साक्षी भी मौजूद हैं.

वीडियो में एक एयर होस्टेस भी नजर आ रही हैं, जो महेन्द्र सिंह धोनी को निहारते दिख रही हैं. नींद में होने के चलते धोनी इस पूरे वाकये से अंजान दिखे.

कुछ दिनों पहले भी धोनी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था.  तब फ्लाइट में धोनी को एयर होस्टेस ने चॉकलेट ऑफर किया था.

आईपीएल की समाप्ति के बाद धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह रिहैब कर रहे हैं.

धोनी को लेकर उनकी वाइफ साक्षी ने बड़ा अपडेट दिया. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो सामने आया था.

वीडियो में साक्षी कह रही हैं, 'उनकी (माही) रिकवरी हो रही है, वह फिलहाल रिहैब कर रहे.'