'हाय मेरा दिल', जब मिले धोनी-विराट, लोग बोले- बेशकीमती हैं दोनों... VIDEO 

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

IPL के मैच नंबर 24 में 17 अप्रैल को CSK और RCB एक दूसरे के आमने-सामने थे. इस मैच में CSK ने RCB को 8 रनों से हरा दिया.

मैच में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 226/6 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम 218 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई को 8 रनों से रोमांचक जीत मिली.

इस मैच के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और RCB के विराट कोहली की मुलाकात हुई.

दोनों मैच के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी देर तक बात करते रहे. इस दौरान विराट कोहली, धोनी की किसी बात को सुनकर ठहाके लगाते हुए नजर आए. 

धोनी-विराट की मुलाकात के वीडियो को IPL के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- दो लेजेंड एक साथ. 

दोनों के इस वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट किया. लोगों ने ल‍िखा-फाइनली धोनी और विराट साथ आए. केमिस्ट्री तो देख‍िए. 

एक यूजर ने तो दोनों के इस वीडियो के नीचे रेड और येलो रंग का हार्ट इमोजी शेयर किया. लिखा- हाय मेरा दिल. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये दोनों क्रिकेट के दिल हैं. वहीं अन्य यूजर ने लिखा- दोनों ही बेशकीमती हैं.

विराट कोहली कई मौकों पर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ कर चुके हैं. एश‍िया कप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तो विराट ने कहा था , 'जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक व्यक्ति का मुझे मैसेज आया और वह थे महेंद्र सिंह धोनी.'

कोहली ने यह भी कहा था कि कई लोगों के पास उनका नंबर है. कई लोग टीवी पर राय देते हैं. लेकिन जिन लोगों के पास उनका नंबर है, उनमें से किसी और ने उन्हें मैसेज नहीं किया.