धोनी की पत्नी साक्षी 'मिस्ट्री फ्रेंड' के साथ दिखीं, खींचा गाल
By: Aajtak
Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI/ Social Media
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कैपिटल्स (DC) को 20 मई को 77 रनों से रौंद दिया.
इस तरह चेन्नई ने आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली है. चेन्नई का अब प्लेऑफ में मुकाबला 24 जून को गुजरात टाइटन्स से होगा.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 223/3 रन बनाए.
ऋतुराज गायकवायड़ ने मैच में 79 तो डेवोन कॉन्वे ने 87 रनों की शानदार पारी खेली.
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए दिल्ली का मैदान 'यलो कलर' में रंगा हुआ नजर आया.
मैच में एमएस धोनी को सपोर्ट करने उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी आईं. वह अपने दोस्त कबीर बाहिया के साथ पहुंची.
साक्षी ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर कबीर बाहिया पर शेयर किया, उसमें वह उनका गाल खींचती हुई नजर आ रही हैं.
साक्षी ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर कबीर बाहिया पर शेयर किया, उसमें वह उनका गाल खींचती हुई नजर आ रही हैं.
कबीर बाहिया के इंस्टा प्रोफाइल के मुताबिक, वह लंदन में रहते हैं. वहीं उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
उन्होंने इस कंपनी को करीब 2 साल पहले सेटअप किया था. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक-वह ब्रिटेन के फेमस बिजनेस मैन के बेटे हैं.
कबीर बाहिया इससे पहले हार्दिक पंड्या की शादी में भी नजर आए थे. इस फोटो में भी उनके साथ साक्षी धोनी हैं.
वहीं कबीर बाहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी कई फोटो शेयर किए हैं.
कबीर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 27 हजार फॉलोअर्स हैं.