2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
उस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी रनआउट हो गए थे. धोनी दूसरा रन लेने के चक्कर में मार्टिन गुप्टिल के थ्रो पर चलते बने थे.
उस दिल तोड़ने वाले रनआउट को भारतीय फैन्स आजतक भूले नहीं हैं. अब गुप्टिल ने धोनी के उस रनआउट पर बयान दिया है.
गुप्टिल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'यह उन चीजों में से एक है जो उस समय काफी तेजी से घटित हुई. मुझे पहले लगा कि गेंद ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन फिर मैंने सोचा, अरे नहीं... ये मेरी ओर तेजी से आ रही है.'
गुप्टिल ने कहा, 'मुझे पता था कि स्टम्प पर थ्रो करने का कोई मौका नहीं हैं, लेकिन मैंने सिर्फ शॉट लगाने की कोशिश की. स्टम्प पर निशाना लगाने के लिए मेरे पास केवल डेढ़ स्टंप्स थे और मैं भाग्यशाली निकला. यह काफी परफेक्ट थ्रो था.'
गुप्टिल कहते हैं, 'उस रनआउट के चलते पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता है. मुझे अब भी वहां से बहुत सारे नफरत भरे ईमेल आते हैं.'
10 जुलाई 2019 को खेला गया वह मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ.
मार्टिन गुप्टिल की बात करें तो वह फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अर्बनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए भाग ले रहे हैं. गुप्टिल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए कीवी टीम में जगह नहीं मिली थी.