19 June 2024
Getty, AP, AFP, Social Media
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब दिख रही है. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पहले ही राउंड में बाहर हो गई.
इसी बीच पाकिस्तानी प्लेयर्स के कई विवाद भी सामने आए. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हारिस रऊफ आपा खोते दिखे.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रऊफ किसी बात को लेकर आपा खो देते हैं और एक फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं. उनकी पत्नी रोकने की कोशिश करती हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि रऊफ पत्नी का हाथ छुड़ाकर और चप्पलें निकालकर दूसरी ओर जाते हैं और फैन को मारने की कोशिश करते हैं.
हारिस कहते हैं, 'इंडिया है यह.' इस पर शख्स कहता है कि वो पाकिस्तानी है. फिर हारिस कहते हैं कि तुम्हें यही सब सिखाया गया है.
वीडियो...
हारिस कहते हैं, 'इंडिया है यह.' इस पर शख्स कहता है कि वो पाकिस्तानी है. फिर हारिस कहते हैं कि तुम्हें यही सब सिखाया गया है.
इस मामले में तमाम पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का भी एक बयान आया है.
रिजवान ने ट्वीट में लिखा- बात ये नहीं है कि हारिस रऊफ के साथ ऐसा करने वाला इंडियन है या पाकिस्तानी. बात ये है कि उसमें संस्कारों की कमी है.
रिजवान ने कहा- किसी को भी किसी इंसान का अपमान करने का अधिकार नहीं है, खासकर उसके परिवार के सदस्यों के सामने. यह भयावह घटना है.