टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच 4 रनों से हार गई. एक समय टीम जीत की स्थिति में लग रही थी.
वेस्टइंडीज के 149 रनों के जवाब में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया 145 रनों पर सिमट गई.
टीम इंडिया ने महज 32 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गंवा दिए. कुल मिलाकर ओवर कॉन्फिडेंट टीम इंडिया पर भारी पड़ गया.
इस मैच में टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला.
मुकेश कुमार, टी नटराजन के बाद एक ही दौरे पर टी20, टेस्ट और वनडे में डेब्यू खिलाड़ी बन गए.
मुकेश कुमार ने विंडीज दौरे पर एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया, उन्होंने महज 14 दिनों के अंदर वनडे, टेस्ट और टी20 में डेब्यू किया.
इससे पहले टी नटराजन ने 2 दिसंबर 2020 को भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनबरा में वनडे डेब्यू किया था. फिर 4 दिसंबर को उन्होंने पहला टी20 खेला.
फिर नटराजन ने 15 से 19 जनवरी 2021 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला. नटराजन के इन सभी मैचों में 44 दिन का अंतर था.
भुवनेश्वर ने 25 दिसंबर, 2012 को बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया, पांच दिन बाद पाकिस्तान खिलाफ चेन्नई में अपना वनडे डेब्यू किया.
इसके बाद भुवनेश्वर ने 22 फरवरी, 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में ही पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेला था.
वैसे न्यूजीलैंड के पीटर इंग्राम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद तीनों प्रारूपों में खेलने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
इनग्राम ने 2009-2010 में बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान 12 दिनों के अंतराल में तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया था.