Aajtak.in
Credit:: Social Media/ Getty
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया.
इस मुकाबले के जरिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.
मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी को आउट करके भारत के लिए अपना पहला विकेट भी लिया.
मुकेश ने जब पहला विकेट चटकाया तो विराट कोहली ने उन्हें गले से लगा लिया. अब मुकेश ने उन पलों को याद किया है.
मुकेश ने मोहम्मद सिराज से कहा, 'जब मुझे विकेट मिला, तो विराट भैया दौड़कर आए और मुझे गले लगा लिया. मैं एक अलग दुनिया में था. जिस शख्स को मैंने इतने सालों में टीवी पर देखा है, वह आपको गले लगा रहा था.'
मुकेश कहते हैं, 'जब सिराज और जेडी (उनादकट) गेंदबाजी कर रहे थे, तो रोहित भाई ने कहा-यह ऐसी पिच नहीं है जहां आप तुरंत विकेट ले सकें. आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.'
मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले से ताल्लुक रखते हैं. मुकेश ने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में जगह बनाई है.