29 March 2023
By: Aajtak Sports
जब सहवाग ने पाकिस्तान में गाड़े झंडे, बने मुल्तान के सुल्तान
Photo: Getty
आज ही के दिन (29 मार्च) 19 साल पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान में मुल्तान टेस्ट मैच खेला था
Photo: Getty
मुकाबले में भारत ने पारी और 52 रनों से जीत दर्ज की थी. वीरेंद्र सहवाग प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे
Photo: Getty
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 675 रन बनाकर पारी घोषित की थी.
Photo: Getty
इसमें सहवाग ने 375 गेंदों पर 309 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 39 चौके जमाए थे
Photo: Getty
सहवाग टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने छक्का मारकर 300 रन पूरे किए थे.
Photo: Getty
इसी मैच विनिंग ताबड़तोड़ पारी के बाद से वीरेंद्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा है.
Photo: Getty
राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ एक नाइंसाफी की थी.
Photo: Getty
सचिन 194 रनों पर थे, उसी दौरान द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी. सचिन दोहरे शतक से चूक गए थे.
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!