9 साल बाद मां से मिला ये क्रिकेटर
स्पिनर कुमार कार्तिकेय IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं
क्रिकेट में करियर बनाने के लिए कार्तिकेय ने घर छोड़ दिया था
कार्तिकेय अब करीब 9 साल और 3 महीने अपने परिवार से मिले हैं
कुमार कार्तिकेय ने मां के साथ वाली एक फोटो शेयर की है
कार्तिकेय ने लिखा- मां से 9 साल और 3 महीने बाद मिल रहा हूं
स्पिनर ने लिखा- मैं अपनी फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं कर सकता
कार्तिकेय गाजियाबाद की फैक्ट्री में काम करते थे और दिल्ली में क्रिकेट खेलते थे
भूख लगने पर कार्तिकेय बिस्किट खाते थे, एक साल लंच नहीं किया था
गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज ने लंच कराया तो आंसू छलक उठे थे