मुंबई ने IPL में कर डाली अपने ही शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी

18 MAY 2024 

Credit: PTI, IPL, Getty

मुंबई इंड‍ियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम में इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) का मुकाबला खेला गया. 

इस मैच में लखनऊ की टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की.  LSG के न‍िकोलस पूरन 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, ज‍िन्होंने 29 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली.  

LSG पहले खेलते हुए पूरन की पारी की बदौलत 214/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मुंबई की टीम 196/6 रन ही बना सकी. 

इस हार के साथ आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम इसी सीजन की फ‍िसड्डी टीम बन गई. 

वहीं मुंबई इंड‍ियंस ने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग में अपने पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 

आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम ने कुल 10 मैच हारे. इससे पहले 2022 के आईपीएल सीजन में भी मुंबई को 10 हार मिली थी. 

वहीं 2009, 2014 और 2018 आईपीएल सीजन में मुंबई को 8-8 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी. 

हार के बाद मुंबई इंड‍ियंस के कप्तान हार्द‍िक पंड्या नि‍राश द‍िखे, उन्होंने मैच के बाद कहा कि हमने क्वाल‍िटी क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा हमें पूरे सीजन में भुगतना पड़ा. 

वहीं इस आईपीएल में तीसरी बार स्लोओवर रेट के तहत गेंदबाजी करने के कारण पंड्या पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

वहीं इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी MI सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया.