हैट्र‍िक लेकर श्रीलंका के 'न्यू मल‍िंगा' का डंका, IPL में द‍िखेगा जलवा

9 MAR 2024 

Credit: Social Media, Getty

नुवान तुषारा की गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. 

खास बात यह रही कि 'मल‍िंगा ऑफ सॉफ्ट बॉल' के नाम से फेमस नुवान तुषारा ने हैट्रिक ली और पांच विकेट अपने नाम किए. 

नुवान ने 9 मार्च को स‍िलहट में बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो, तीसरी गेंद पर तौहीद हृदोय, चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह को आउट किया. 

29 साल के नुवान की हैट्र‍िक के दौरान उनकी स्व‍िंग देखने लायक थी, महमूदुल्लाह LBW आउट हुए, इस पर उन्होंने र‍िव्यू लिया. 

बहरहाल इस टी20ई मैच में श्रीलंका ने 174/7 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम 19.4 ओवर्स में 146 पर आउट हो गई. इस तरह श्रीलंका ने मैच को 28 रनों से नाम किया. 

नुवान आईपीएल में मुंबई इंड‍ियंस की टीम में शामिल हैं. ऐसे में IPL 2024 में भी उनकी गेंदबाजी देखने को मिलेगी. उनका एक्शन काफी हद तक मल‍िंगा की तरह है.  

50 लाख रुपए बेस प्राइज वाले नुवान को मुंबई ने 4 करोड़ 80 लाख रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया है. नुवान की ताकत उनकी यॉर्कर गेंदें हैं. 

वैसे मल‍िंगा की हूबहू कॉपी करने वाले मथीथा पथ‍िराना भी श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज हैं, जो आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते द‍िखेंगे.