21 May 2024
Credit: Mumbai indians, IPL, Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर बेहद निराशाजनक रहा. वह इस बार सीजन की फिसड्डी टीम रही.
5 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई टीम इस बार अपने 14 मुकाबलों में केवल 4 मैच ही जीत सकी.
आईपीएल 2024 का यह सीजन समाप्त होने के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने टीम के सदस्यों से बात की.
इस वीडियो में नीता अंबानी सभी खिलाड़ियों से बात करती हुई दिखीं. उन्होंने कहा- यह पूरा आईपीएल सीजन हमारे लिए निराशाजनक रहा. चीजें वैसी नहीं रहीं जैसा हमने सोचा था.
मुंबई इंडियंस द्वारा जारी इस वीडियो में नीता अंबानी ने यह भी कहा कि हम वापस जाकर एक बार सोचेंगे, चीजों पर रिव्यू करेंगे. नहीं रहीं जैसा हमने सोचा था.
इसी वीडियो में उन्होंने वर्ल्ड कप खेलने जा रहे मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को बधाई दी.
ध्यान रहे इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंप दी गई थी.
हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान पूरे सीजन में फ्लॉप रहे. उनकी कप्तानी तो सवालों के घेरे में रही, वहीं बतौर खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर सके.
पंड्या का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी फुस्स रहा, उन्होंने इस आईपीएल सीजन के कुल 14 मुकाबलों में महज 216 रन 18 के एवरेज और 143.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए.
वहीं हार्दिक गेंदबाजी गेंदबाजी से भी कोई तीर नहीं मार सके, उन्होंने 11 विकेट जरूर लिए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 10.75 रहा.