कभी एक ही मैच में जड़े 578 रन, अब RCB को किया तहस-नहस

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

आईपीएल 2023 के मैच नंबर 54 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मुंबई इंडियंस ने पटखनी दी.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  9 मई को हुए इस मैच को मुंबई ने एकतरफा अंदाज में  6 विकेट से जीता. मैच में 21 गेंद शेष रह गई थीं.

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 199 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. लेकिन मुंबई ने इस आईपीएल में तीसरी बार 200+ का स्कोर चेज किया, जो एक रिकॉर्ड है.

मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली. इसमें 7 चौके और 6 सिक्स शामिल रहे.

वहीं WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए ईशान किशन ने 21 गेंदों पर 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

नेहाल वढेरा ने 24 गेंदों पर 52 रन बनाकर मैच खत्म किया. उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा. नेहाल ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. 

22 साल के नेहाल वढेरा को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था. 

4 सितंबर 2000 को लुध‍ियाना (पंजाब) में जन्मे नेहाल घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हैं.

उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 53 से ज्यादा के एवरेज से 376 रन बनाए हैं.

नेहाल का आईपीएल में यह डेब्यू सीजन है. उन्होंने अब तक 9 आईपीएल मैचों में 36.60 के एवरेज और 147.58 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं.

उन्होंने इससे पहले 6 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के ख‍िलाफ भी 64 रनों की शानदार पारी खेली थी.

मैच खत्म होने के बाद नेहाल ने कहा-ऊपरी क्रम में बैटिंग करने का फायदा मिला है. मुझे व‍िश्वास है कि मैं आगे भी मैच फिन‍िश कर सकूंगा.

भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके नेहाल वढेरा ने पिछले साल अप्रैल में इंटर डिस्ट्र‍िक्ट अंडर-23 चैम्प‍ियनश‍िप में एक ही पारी 578 रन बनाए थे. उन्होंने 414 गेंदों का सामना किया था. 

RCB के ख‍िलाफ मैच जीतने के बाद मुंबई अब आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. 

मुंबई ने आईपीएल में अब तक 11 मैच खेले हैं. इनमें उसे 6 मैचों में जीत मिली है, वहीं 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.