मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
PIC/Video: BCCIफाइनल मुकाबले में मिली यादगार जीत के बाद मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी खुशी से झूम उठीं.
नेट साइवर-ब्रंट ने कैप्सी की गेंद पर जैसे ही चौका जड़ा, मुंबई की बाकी प्लेयर्स मैदान पर दौड़ पड़ीं.
खास बात यह है कि इस फाइनल मुकाबले को देखने रोहित शर्मा समेत मेन्स टीम के कई खिलाड़ी आए थे.
जीत के बाद रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए और तालियों के साथ महिला टीम का हौसला बढ़ाया.
रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में पांच खिताब जीते हैं. ऐसे में अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टीम ने भी परचम लहरा दिया.
हरमनप्रीत कौर ने जब विजेता ट्रॉफी उठाई तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.