03 Dec 2024
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी बीच उन्हें उनकी घरेलू टीम गोवा ने तगड़ा झटका दिया है.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बीच अर्जुन को गोवा टीम से बाहर कर दिया है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में बगैर विकेट लिए 48 रन लुटाए थे.
अर्जुन IPL 2025 मेगा नीलामी में पहली बार में अनसोल्ड रहे थे. मगर दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस (MI) ने 30 लाख रुपए की बेस कीमत पर खरीदा था.
अर्जुन ने आंध्र प्रदेश टीम के खिलाफ 3.4 ओवरों में 36 रन लुटाए थे. गोवा के खिलाफ आंध्र प्रदेश की टीम ने 155 रन का टारगेट 15.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
बता दें कि 25 साल के अर्जुन ने 2022/23 सीजन से पहले ही गोवा टीम का दामन थाम लिया था. तब उन्होंने राजस्थान के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक ठोका था.
अर्जुन ने तब से अब तक शतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने 17 फर्स्ट क्लाल मैचों में कुल 532 रन बनाए और 37 विकेट लिए हैं. 15 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट लिए और 62 रन बनाए हैं.
IPL 2021 नीलामी में अर्जुन को MI ने खरीदा था. इसके बाद IPL 2022 और 2025 नीलामी में MI टीम ने फिर शामिल किया. अर्जुन ने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया.