22 JAN 2025
रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी को मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला होना है.
Credit: Getty, AP, PTI
इस मुकाबले में मुंबई की टीम से भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.
रोहित के अलावा मुंबई की टीम में यशस्वी जायसवाल को भी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
देखें मुंबई की टीम
स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी होने के कारण मुंबई क्रिकेट संघ के बीकेसी स्टेडियम में मैच के दिन दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.
वहीं इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर (J&K) की टीम में भी रोहित शर्मा खेलते दिख सकते हैं. 30 वर्षीय रोहित मीडियम पेसर गेंदबाज हैं.
जम्मू कश्मीर के रोहित शर्मा ने इस रणजी सीजन (2024-25) में एक मैच की एक पारी में खेला है और नाबाद 5 रन बनाए हैं. वहीं वो विकेटहीन रहे हैं.
रोहित (J&K) का घरेलू रिकॉर्ड 22 फर्स्ट क्लास, 39 विकेट, 37 रन 8 लिस्ट ए, 8 विकेट, 14 रन 5 टी20, 5 विकेट, 5 रन
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आखिरी बार 2015 (7 से 10 नवंबर) में रणजी क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे.
तब रोहित ने यूपी के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी.
रोहित ने अब तक 128 फर्स्ट क्लास मैचों में 9287 रन बनाए हैं, यहां उनके नाम 309* का सर्वाधिक स्कोर है.
रोहित ने इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास मैचों में 24 विकेट भी लिए हैं.