13 NOV 2024
Credit: Getty, AFP, PTI, BCCI
2011 के वर्ल्ड कप विनर तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल की IPL 2025 में वापसी हुई है.
वह गेंदबाजी कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के नए सहयोगी स्टाफ में शामिल हो गए हैं.
मुनाफ क्रिकेट डायरेक्टर वेणुगोपाल राव और हेड कोच हेमंग बदानी के साथ टीम को कोचिंग देंगे.
इस साल की शुरुआत में फ्रेंचाइजी ने अपने लंबे समय से कार्यरत हेडकोच रिकी पोंटिंग से नाता तोड़ लिया था.
मुनाफ की बात की जाए तो वह उस भूमिका को भरेंगे जो पहले जेम्स होप्स संभालते थे.
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके मुनाफ को राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं.
कुल 63 आईपीएल मैचों में मुनाफ के नाम 7.51 की इकोनॉमी से 74 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था.
मुनाफ पटेल ने वर्ल्ड कप 2011 के दौरान कुल मिलाकर 8 मैच खेले थे और उनके नाम कुल 11 विकेट थे.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप फाइनल में मुनाफ पटेल ने 9 ओवर्स में 41 रन देकर कसी गेंदबाजी की थी.
मुनाफ पटेल का इंटरनेशनल करियर 13 टेस्ट, 35 विकेट, 60 रन 70 वनडे, 86 विकेट, 74 रन 3 टी20, 4 विकेट, 0 रन
वैसे आगामी तीन साल की आईपीएल साइकिल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा है.