वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत हासिल की.
PIC: Getty Imagesपाकिस्तान टीम की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली ने अहम भूमिका निभाई.
25 साल की मुनीबा ने 68 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे.
इसके साथ ही मुनीबा टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं.
इससे पहले निडा डार वूमेन्स टी20 में पाकिस्तान के सर्वोच स्कोर करने वाली बल्लेबाज थीं.
देखा जाए तो वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में मुनीबा शतक लगाने वाली छठी प्लेयर हैं.
पाकिस्तानी टीम को पहले मैच में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.