14 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप के बाद बांग्लादेश टीम भारत दौरे पर आने वाली है. इसमें स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी शामिल होंगे.
हाल ही में शाकिब के खिलाफ एक प्रदर्शनकारी की हत्या का मामला दर्ज हुआ. मृतक रुबेल एक कपड़ा श्रमिक थे, जिनकी एक प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी.
शाकिब और शेख हसीना समेत 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए. शेख हसीना की सरकार में शाकिब आवामी लीग के टिकट पर सांसद चुने गए थे.
शाकिब अल हसन अपनी हरकतों के कारण हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. उन्होंने कई बार अंपायर से भी बदतमीजी की और फैन्स से भी भिड़े हैं.
शाकिब अभी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने सरे टीम से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर धूम मचा दी है.
बांग्लादेश और भारत के बीच दो टेस्ट की सीरीज होगी. पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को शाकिब का तोड़ ढूंढना होगा. यह स्टार ऑलराउंडर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी धूम मचाने की ताकत रखता है.