Aajtak.in
Credit: Getty/Fancode/TNPL
तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने मदुरई पैंथर्स को सात विकेट से हरा दिया.
इस मुकाबले में मदुरई पैंथर्स के स्टार क्रिकेटर मुरुगन अश्विन भी सुर्खियों में रहे.
मुरुगन अश्विन ने मैच में एक ऐसा कैच लपका, जिसे इस टूर्नामेंट का बेस्ट कैच कहा जा रहा है.
अश्विन इस कैच को पकड़ने के लिए पहले 20 मीटर पीछे भागे और फिर हवा में डाइव लगाते हुए गेंद को कब्जे में कर लिया.
बल्लेबाज एस अरुण भी कैच को देखकर हैरान रह गए. मुरुगन अश्विन के कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
मुरुगन अश्विन को इस शानदार कैच के लिए दस हजार रुपये का चेक हासिल हुआ.
32 साल के मुरुगन अश्विन आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का पार्ट थे.