28 Sep 2024
Credit: PTI/BCCI/Getty/AFP
टीम इंडिया के क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए. मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे.
इसी दौरान रास्ते में टोयोटा फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. मुशीर को अस्पताल ले जाया गया और उनका प्राथमिक इलाज किया गया.
मुशीर की सेहत में सुधार है. उन्हें जल्द से जल्द मुंबई वापस लाया जाएगा, जहां विस्तृत जांच के लिए वह बीसीसीआई द्वारा अधिकृत अस्पताल में भर्ती होंगे.
बीसीसीआई और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को इस मामले की जानकारी दे दी गई है. कहा जा रहा है कि मुशीर को गर्दन में ज्यादा चोट लगी है.
19 साल के मुशीर काफी शानदार फॉर्म में थे, लेकिन इस हादसे के चलते उनके क्रिकेट करियर पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया है.
अब मुशीर के कम से कम 6 हफ्ते तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है. मुशीर की वापसी में 3 महीने भी लग सकते हैं.
मुशीर को आने वाले समय का स्टार माना जा रहा है. मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में कई जबरदस्त पारियां खेली थीं.
उन्होंने उस टूर्नामेंट में कुल 7 मैचों में उन्होंने 60 के एवरेज से 360 रन बनाए. वहीं उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे.
मुशीर ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.14 की औसत से 716 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे. मुशीर का बेस्ट स्कोर नाबाद 203 रन रहा है.
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी 2024 में बल्ले से गदर काटा था. अपने डेब्यू मैच में ही मुशीर ने इंडिया-बी की ओर से इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में 181 रनों की पारी खेली थी.