13 March 2024
Credit: BCCI, PTI
रणजी ट्रॉफी फाइनल 2024 विदर्भ और मुंबई के बीच वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. विदर्भ को जीत के लिए 538 रन चाहिए.
इस मैच में मुंबई की टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए, वहीं विदर्भ की टीम 105 रनों पर लुढ़क गई. मुंबई ने इसके बाद दूसरी पारी में 418 रन बनाए.
इस मुकाबले में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने भी मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 136 रनों की शानदार पारी खेली.
खास बात यह रही कि मुशीर की इस पारी के दौरान महान सचिन तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रहे. मुशीर ने सचिन एक एक पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा.
तीसरे दिन मैच के बाद मुशीर ने कहा- मुझे पता ही नहीं था कि सचिन सर यहां हैं, लेकिन जब मैं 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने उनको बड़ी स्क्रीन पर देखा.
मुशीर ने कहा- उसके बाद मैंने मोटिवेशन के साथ बल्लेबाजी की, मैनें यह भी सोचा कि आज तो मुझे सर (सचिन) को प्रभावित करना है.
वहीं इस मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे.
दूसरी पारी में 72 रन जड़ने वाले मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे और 95 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर के साथ पार्टनरशिप पर भी मुशीर ने बात की.
मुशीर ने कहा मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे दो टेस्ट खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इससे मेरे लिए भी बल्लेबाजी आसान हो गई थी.
वैसे मुशीर ने शतक जड़ककर सचिन तेंदुलकर का भी रणजी ट्रॉफी फाइनल का एक पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया. दरअसल, सचिन ने 21 साल की उम्र में 1994-95 के रणजी फाइनल में पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए 140 रन बनाए थे.
वहीं मुशीर ने भी मुंबई के लिए 19 साल 14 दिनों की उम्र में रणजी फाइनल में शतक जड़कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ऐसे में मुशीर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
वैसे मुशीर ने बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी शानदार 203 रनों की पारी खेली थी. सेमीफाइनल में उन्होंने पचासा जड़ा था.
मुशीर अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार थे, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैचों में 360 रन और 2 शतक बनाए थे.
वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 7 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने 3 कैच और 1 खिलाड़ी को रन आउट भी किया था.