मुशीर के शतक पर झूमे बड़े भाई सरफराज खान, रिएक्शन VIDEO वायरल

5 Sep 2024

Credit: BCCI/Getty

दलीप ट्रॉफी में पहले चरण के मुकाबले 5 सितंबर से शुरू हो गए. इस टूर्नामेंट में क्रिकेटर भाइयों मुशीर खान और सरफराज खान इंडिया-बी टीम के लिए खेल रहे हैं.

मुशीर खान ने इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी में शानदार शतक लगाया. मुशीर ने 205 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

इंडिया-बी का स्कोर एक समय सात विकेट पर 97 रन था, लेकिन मुशीर की शतकीय पारी से उसने पहले दिन (5 सितंबर) की समाप्ति पर 7 विकेट पर 202 रन बनाए. मुशीर 105 रन पर नॉटआउट पवेलियन लौटे.

मुशीर का दलीप ट्रॉफी में ये पहला मैच था. शतक बनाने के बाद मुशीर ने अपने बड़े भाई सरफराज के अंदाज में जश्न मनयाा. सरफराज भी अपने छोटे भाई के शतक पर खुशी से झूम उठे. 

सरफराज खान भी दलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी का पार्ट हैं, हालांकि वह पहली पारी में सिर्फ 7 रन बना सके.

मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में कई जबरदस्त पार‍ियां खेली थीं. 7 मैचों में उन्होंने 60 के एवरेज से 360 रन बनाए. वहीं उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे. 

19 साल के मुशीर को आने वाले समय का बड़ा भारतीय स्टार माना जा रहा है. मुशीर आने वाले समय में ऑलराउंडर की भूम‍िका में फ‍िट हो सकते हैं.

सरफराज खान की बात करें तो उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब सरफराज ने राजकोट मैच की दोनों ही पार‍ियों में अर्धशतक बनाए थे.