बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुकाबला 16 फरवरी को होना है.
PIC: Twitterइस फाइनल मुकाबले में कोमिल्ला विक्टोरियंस और सिलहट स्ट्राइकर्स की भिड़ंत होगी.
फाइनल मुकाबले से पहले सिलहट टीम के कप्तान मुश्फिकुर रहीम की तस्वीर वायरल हो रही है.
वायरल हो रही फोटो में मुश्फिकुर मेट्रो रेल के अंदर पोज दे रहे हैं.
तस्वीर में मुश्फिकुर रहीम के साथ विपक्षी कप्तान इमरुल काएस भी स्पॉट किए गए.
रहीम और काएस ने मेट्रो रेल और प्लेटफॉर्म के सामने खड़े होकर भी तस्वीरें खिंचवाईं.
मुश्फिकुर रहीम और इमरुल काएस दोनों ही बांग्लादेश के लिए एक साथ खेल चुके हैं.