न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
पहला मैच रद्द हुआ. जबकि दूसरे मैच में 86 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. तीसरे मैच में भी टीम फ्लॉप रही.
तीसरे वनडे में टीम 171 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.
मगर मुकाबले में सबसे अजीब वाकया अनुभवी खिलाड़ी और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम का आउट होना रहा.
मैच में रहीम लात चलाते हुए दिखे, लेकिन इसी बेवकूफी में उन्होंने स्टम्प पर पैर मारकर अपना विकेट गंवा दिया.
दरअसल पारी के 16वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन की पहली बॉल को रहीम ने डिफेंस किया, पर गेंद स्टम्प पर जाने लगी.
तभी रहीम ने गेंद को रोकने के लिए किक लगाई, लेकिन इस दौरान वो अपना बैलेंस खो बैठे और पैर विकेट पर जा लगा.
रीप्ले में पता चला कि बॉल पहले स्टम्प पर लग गई थी. इस वजह से रहीम को हिट-विकेट की बजाए बोल्ड आउट दिया गया.