अजीबोगरीब तरीके से हुआ बांग्लादेशी खिलाड़ी, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड 

06 DEC 2023

Credit: Getty/Fancode

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन मुश्फिकुर रहीम को 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' (obstructing the field) आउट दिया गया.

यह पूरा वाकया 41 ओवर में हुआ. काइल जेमिसन की गेंद को मुश्फिकुर ने डिफेंस किया और फिर अपने हाथों से गेंद को दूर की ओर ढकेला.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने रहीम के खिलाफ अपील की और मैदानी अंपायरों ने फैसले को समीक्षा के लिए तीसरे अंपायर के पास भेजा.

रिप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने माना कि मुश्फिकुर ने जानबूझकर गेंद रोकी है और उन्हें आउट करार दिया गया.

मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले लेन हटन साल 1951 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल टेस्ट में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' हुए थे.

पहले इस तरह के आउट होने के तरीके को 'हैंडल्ड द बॉल' कहा जाता था, लेकिन साल  2017 में आईसीसी ने इसे 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' के नियम में ही शामिल कर दिया.

टेस्ट क्रिकेट में सात बल्लेबाज 'हैंडल्ड द बॉल' आउट हुए थे. इसमें किसी बांग्लादेश खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. यदि साल 2017 में आईसीसी ने नियमों में बदलाव नहीं किया होता तो मुश्फिकुर का आउट होना भी 'हैंडल्ड द बॉल' की श्रेणी में आता.