भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं.
यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच ये 100वां टेस्ट है.
कोहली ने इस मुकाबले में पहले दिन नाबाद 87 रन बनाए, उनके साथ जडेजा (36) टिके हुए हैं.
विराट 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 500वें मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा (48) के नाम था, जो उन्होंने 2013 में बनाया था. रिकी पोंटिंग ने 2010 में 44 रन बनाए थे.
इस मैच के दौरान विराट संग वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा का वीडियो चर्चा में आ गया.
दरअसल, जोशुआ दा सिल्वा ने विराट से कहा कि उनकी मां ने उन्हें बताया था कि वह उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए क्वींस पार्क ओवल आएंगी.
विराट और जोशुआ के बीच की बात स्टम्प माइक में भी रिकॉर्ड हो गई. यह सुन विराट चौंक गए.
इससे पहले भारत के नए सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ने भी दूसरे टेस्ट में 57 रन की पारी खेली.
जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े. यह दोनों की लगातार दूसरी 100+ पार्टनरशिप रही.
रोहित शर्मा (80) पूरे रंग में लग रहे थे, ऐसा लग रहा था वह सीरीज में लगातार दूसरी बार और करियर का 11वां शतक जड़ेंगे.
लेकिन वो यशस्वी के आउट होने के बाद 39वें ओवर में जोमेल वॉरिकन की गेंद पर गच्चा खा बैठे और बोल्ड हो गए.