भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 सदस्य साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गए हैं.
टीम इंडिया सबसे पहले 10 दिसंबर से टी20 सीरीज खेलेगी. इसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे.
बहरहाल, टीम इंडिया के धाकड़ फिनिशर रिंकू सिंह ने टीम के रवानगी का फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए.
इस फोटो में कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और फील्डिंग कोच टी दिलीप व टीम इंडिया के स्टाफ के लोग दिख रहे हैं.
वहीं फोटो में एक युवती भी दिख रही हैं, जिनका नाम रजल अरोड़ा (Rajal Arora) है.
रजल के इंस्टा बायो के मुताबिक, रजल टीम इंडिया और आईपीएल की डिजिटल एंड मीडिया मैनेजर हैं.
वहीं वो पिछले 8 साल से BCCI से जुड़ी हुई हैं, रजल के इंस्टाग्राम पर करीब 60 हजार फॉलोअर्स हैं.
रजल की केएल राहुल की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं.
दोनों ने एक साथ कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
बहरहाल टीम इंडिया 10, 12, 14 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी. वहीं 17, 19, 21 दिसंबर को वनडे मैच होंगे.
इसके बाद टीम इंडिया 26 से लेकर 30 दिसंबर के बीच पहला टेस्ट खेलेगी. वहीं दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच होगा.