एक ओवर में 7 चौके... इतिहास में हुआ पहली बार, IPL के अनसोल्ड प्लेयर की धूम

09 Jan 2025

भारतीय घरेलू क्रिकेट में लिस्ट-ए यानि 50-50 ओवरों के मैच वाली विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है. इसमें कई खिलाड़ियों ने धांसू प्रदर्शन किया है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इसी बीच IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे एन. जगदीसन ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने एक ही ओवर में बल्ले से 6 चौके जमाकर इतिहास रच दिया है.

दरअसल, इस ओवर में एक चौका वाइड बॉल पर आया था. ऐसे में किसी भी वनडे फॉर्मेट में एक ओवर में 7 चौके पहली बार लगे हैं. यह एक बड़ा रिकॉर्ड भी है.

प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में राजस्थान ने तमिलनाडु को 19 रनों से हराया. 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु टीम के लिए जगदीसन ने 65 रनों की पारी खेली.

जगदीसन का सामना दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत से हुआ. अमन ने पहली गेंद काफी वाइड फेंकी और इस पर चौके के साथ कुल पांच रन आए.

इसके बाद जगदीसन ने ओवर में जमकर बल्ला चलाया और लगातार चौके जड़ते चले गए. उन्होंने ओवर में 6 चौके जड़े. इस ओवर में कुल 29 रन बने.

वीडियो...

बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा 6 चौके साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ जड़े थे.