ओलंप‍िक खेलने उतरी 7 महीने की प्रेग्नेंट प्लेयर, तलवारबाजी में द‍िखाया दम

01 Aug 2024

Credit: Instagram

ओलंपिक गेम्स इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हुई और इसका समापन 11 अगस्त को होगा.

पेरिस ओलंपिक के बीच मिस्र की तलवारबाज नादा हाफिज काफी सुर्खियों में हैं. नादा ने भी इन गेम्स में भाग लिया है. 

26 साल की नादा हाफिज ने खुलासा किया है कि पेरिस 2024 ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करते समय वह सात महीने की प्रेग्नेंट थी.

हाफिज ने तलवारबाजी में महिलाओं की व्यक्तिगत सेबर स्पर्धा के पहले दौर में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को हराया था. 

नादा हाफिज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, '7 महीने की प्रेग्नेंट ओलंपियन. आपको पोडियम पर दो खिलाड़ी दिख रहे हैं, लेकिन असल में वे तीन थे. मैं, मेरी प्रतिद्वंद्वी और अभी तक दुनिया में न आने वाली मेरी बेबी.'

नादा ने कहा, 'मेरे और मेरे बच्चे के सामने कई चुनौतियां थीं, चाहे वो शारीरिक हों या भावनात्मक. प्रेग्नेंसी का रोलर कॉस्टर अपने आप में कठिन है, लेकिन जीवन और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करना बहुत ही मुश्किल था. हालांकि इसके लिए संघर्ष करना जरूरी था.'

नादा कहती हैं, 'मैं यह पोस्ट यह कहने के लिए लिख रही हूं कि राउंड-16 में अपना स्थान सुरक्षित करने पर मैं गर्व से भर गई हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पति का भरोसा मिला. मेरे परिवार के लिए इतनी दूर तक आना बहुत बड़ी बात है. यह स्पेशल ओलंपिक अलग था. तीन बार ओलंपियन, लेकिन इस बार एक छोटा सा ओलंपियन लेकर.'

हालांकि नादा राउंड-16 से आगे नहीं बढ़ सकीं. नादा को कोरिया गणराज्य की जियोन हायोंग ने 15-7 हरा दिया. नादा तीसरी बार ओलंपिक में भाग ले रही थीं.

नादा हाफिज ने मार्च 2023 में इब्राहिम इहाब संग शादी की थी. इब्राहिम पेशे से एक कार्डियोथोरेसिक सर्जन हैं.